Mode nuit

प्रशीतक क्या है? प्रशीतक की कार्यविधि, What is refrigerator in thermodynamics - physics

प्रशीतक अथवा ऊष्मा पंप (Refrigerator) -

ऊष्मा इंजन की विपरीत संक्रिया को प्रशीतक अथवा ऊष्मा पंप कहते हैं प्रशीतक में कार्यकारी पदार्थ शीतल वस्तु से ऊष्मा लेता है और इस पर बाहरी ऊर्जा से कार्य किया जाता है जिससे एकत्रित अधिक ऊष्मा की मात्रा स्रोत को दे दी जाती है। कार्यकारी पदार्थ के रूप में 'फ्रीऑन' गैस उपयोग किया जाता है। 

प्रशीतक की कार्यविधि

क्लासियस  के अनुसार - प्रशीतक विपरीत दिशा में कार्य करने वाला ऊष्मा इंजन है इसमें कार्यकारी पदार्थ शीतल वस्तु से ऊष्मा लेता है और अधिक ताप वाली वस्तु को अधिक मात्रा में ऊष्मा देता है ऐसा करने में कार्यकारी पदार्थ पर किसी अन्य बाहरी ऊर्जा स्रोत द्वारा कार्य करना पड़ता है इस प्रकार यह बाहरी ऊर्जा स्रोत के द्वारा  शीतल वस्तु से तप्त वस्तु का ऊष्मा भेजता है। प्रशीतक ऊष्मागतिकी के द्वितीय सिद्धांत पर कार्य करता है। 

निष्पादन अथवा कार्य गुणांक -

  • इसे K प्रदर्शित करते हैं
  • K= Q₂/W
    कार्य गुणांक
Q₂ = ऊष्मा कुंड से ली गई ऊष्मा

W= कार्यकारी पदार्थ पर किया गया कार्य 

कार्य गुणांक की परिभाषा - प्रशीतक द्वारा ऊष्मा कुंड से ली गई ऊष्मा और कार्यकारी पदार्थों परबाहरी ऊर्जा स्रोत से किए गए कार्य के अनुपात को प्रशीतक का कार्य गुणांक कहते हैं। 

  • ऊष्मा के पदों में
कार्य गुणांक
  •  ताप के पदों में Q∝T
कार्य गुणांक

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

1 Commentaire

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads